Site icon Raj Daily News

अंडर-19 शिविर में पहुंचे 426 खिलाड़ी:पूर्व क्रिकेट  लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में चयन

whatsapp image 2024 07 13 at 153628 1720865423 TcUqJb

जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर की ओर से जिला स्तरीय अंडर-19 ट्रायल का आयोजन शनिवार को सुबह 7 बजे बरकतुल्लाह खान स्टेडियम क्रिकेट अकादमी पर रखा गया। आयोजन सचिव विरेंद्र सांधू व दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रायल में कल 426 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। पूर्व क्रिकेटर लोकेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी पहले दिन क्रिकेट नेट पर अंडर 19 के खिलाड़ियों की बैटिंग व बॉलिंग की दक्षता देख रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाड़िया व सचिव सुखदेव सिंह देवल ने ट्रायल में पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों को स्वागत किया, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और सभी को बेहतर व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर दिशा निर्देश दिए।
अध्यक्ष धनाडिया ने बताया कि शनिवार शाम तक नेट पर खिलाड़ियों की दक्षता देखने के बाद रविवार को फिटनेस स्किल पर कार्य किया जाएगा एवं उसके बाद टीमों का गठन कर मैच करवाए जाएंगे।धनाड़िया ने बताया कि पहले दिन क्रिकेट नेट पर चयनित खिलाड़ियों को शनिवार शाम तक फोन पर जानकारी दी जाएगी।इस आयोजन में पुलिस प्रशासन,सीएमएचओ जोधपुर द्वारा मेडिकल व्यवस्था,नगर निगम दक्षिण द्वारा स्वच्छता रखने में सहयोग रहा। अध्यक्ष वरुण धनाडिया, सचिव सुखदेव देवल, उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी विनोद चौहान, रामपाल जाट,महिराम बिश्नोई, राहुल बिश्नोई, सरवन प्रजापत, सरवन सिनवाड़िया, आशीष ओझा, सीनियर क्रिकेटर रवींद्र जावा मौजूद रहे।

Exit mobile version