जैसलमेर के लोक कलाकार सरवर खान और सरताज खान की जोड़ी को अंबानी की शादी में परफॉर्म करने का मौका मिला है। आज रात शादी के फंक्शन में दोनों डेजर्ट सिंफनी बैंड की परफॉर्मेंस के साथ अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। दोनों कलाकारों ने बताया कि उन्हें शादी का कार्ड मिला है और परफॉर्म करने के लिए भी इनवाइट किया गया है। 30 लोक कलाकार करेंगे परफॉर्म
डेजर्ट सिंफनी बैंड के सवाई गाजी खान बरना ने बताया कि जैसलमेर का मशहूर डेजर्ट सिंफनी बैंड देश के सबसे बड़े उद्योगपति अंबानी के घर परफॉर्म करने जा रहा है। अंबानी के घर शादी में परफॉर्म करना हमारे लिए गर्व की बात है। डेजर्ट सिंफनी बैंड लोक वाद्यों के साथ परफॉर्म करेगा। लोक कलाकारों को पहली बार एक साथ देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के सामने अपनी परफॉर्मेंस दिखाने का मौका मिलेगा। सभी 30 लोक कलाकार अपने-अपने वाद्य यंत्रों के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं। शादी में शिरकत करने के लिए एक्साइटेड
बैंड के डायरेक्टर सवाई खान ने बताया कि आज रात को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है। ऐसे में डेजर्ट सिंफनी बैंड के साथ-साथ जैसलमेर के लोक कलाकार सरवर खान और सरताज खान भी ‘हानिकारक बापू’ गाने पर परफॉर्म करेंगे। इसके साथ ही वे कई राजस्थानी लोक गीतों की भी परफॉर्मेंस देंगे। सवाई खान ने बताया कि इसके लिए सभी ने तैयारी कर ली है और वे सभी काफी एक्साइटेड हैं इतनी बड़ी शादी में शिरकत करने के लिए। गाजी खान बरना ने की डेजर्ट सिंफनी बैंड की स्थापना
जैसलमेर के बरना गांव के निवासी और इंटरनेशनल लोक कलाकार गाजी खान बरना ने साल 1997 में डेजर्ट सिंफनी बैंड की स्थापना की है। इस बैंड में 30 से भी ज्यादा लोक कलाकार राजस्थान के सभी लोक वाद्यों को एक साथ मिलकर संगीत पेश करते हैं। इसके साथ ही राजस्थानी वाद्यों की जुगलबंदी कमाल की होती है। 1997 में इस बैंड ने पहली परफॉर्मेंस डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर में दी थी। इसके बाद ये बैंड बहुत पॉपुलर हुआ और देश दुनिया में इसने कई शोज किए। जैसलमेर में खास तौर से डेजर्ट सिंफनी बैंड मरू मेले में ही सुनने को मिलता है। 10 देशों में परफॉर्म कर चुका डेजर्ट सिंफनी बैंड
डेजर्ट सिंफनी बैंड 10 देशों में परफॉर्म कर चुका है। इसकी शुरुआत साल 2004 में फ्रांस से हुई थी। इसके बाद पुर्तगाल, बेल्जियम, होलैंड समेत कई देशों में डेजर्ट सिंफनी बैंड ने प्रदर्शन किया है। इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है नाम
भारत में इस बैंड ने 100 से भी ज्यादा शोज किए, इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता समेत कई अन्य राज्य और जयपुर के जवाहर कला केंद्र में बीकानेर फेस्टिवल प्रमुख हैं। इस बैंड ने 500 कलाकारों के साथ साल 2020 में परफॉर्म करके अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था। गाजी खान बरना को इस बैंड के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है। इनमें महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन द्वारा दादर घराना अवॉर्ड, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का युवा पुरस्कार, कोलकाता में मरुधरा संस्थान सोमानी देवी पुरस्कार, मेहरानगढ़ म्यूजियम जोधपुर द्वारा मारवाड़ रत्न अवॉर्ड और केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी द्वारा साल 2022 में नेशनल अवॉर्ड शामिल है।
