Site icon Raj Daily News

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ की हालत खराब:कमाई सिर्फ 11.85 करोड़; दर्शकों को थिएटर में बुलाने के लिए फ्री में चाय-समोसे बांटे जा रहे

अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग बहुत ही खराब रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक मल्टीप्लेक्स ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक ऑफर की पेशकश की है। अब फिल्म के टिकट के साथ लोगों को चाय और दो समोसे फ्री में मिलेंगे। बता दें कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीन दिनों में 11.85 करोड़ रुपए हुआ है। Inox Movies ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है- सरफिरा कॉम्बो के साथ अपनी भूख को दूर भगाओ। इस यमी कॉम्बो में दो समोसा और चाय है। साथ में फ्री मर्चेंडाइज टैग आपके ऑर्डर के साथ मिलेगा। सुधा कोंगारा के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की आधिकारिक रीमेक है। तमिल में यह फिल्म जितनी बड़ी हिट हुई थी। उससे कहीं ज्यादा हिंदी रीमेक में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करना पड़ रहा है। अक्षय कुमार की यह फिल्म 12 जुलाई शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 2.50 करोड़ रुपए रहा। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ। यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपए रहा। सोमवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.10 करोड़ रुपए रहा। यानी तीन दिनों का मिलाकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.85 करोड़ रुपए हुआ है।

Exit mobile version