cover 1 2 1720948127 HmqGBp

अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना नाम बदलने के बारे में बात की है। अक्षय ने ये भी सफाई दी कि उन्होंने किसी ज्योतिष के कहने पर अपना नाम नहीं बदला था। अक्षय ने बताई नाम बदलने की वजह गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, ‘राजीव अच्छा नाम था तो मैंने बस ऐसे ही अपना नाम बदल लिया। ऐसा नहीं था कि किसी ज्योतिष ने मुझे अपना नाम बदलने की सलाह दी थी। नाम चेंज करने पर मेरे पापा ने मुझसे कहा था, तुम्हें क्या दिक्कत है? मैंने उन्हें कहा कि मेरी पहली फिल्म में हीरो का नाम अक्षय था तो मैं अभी अब अपना यही नाम रखूंगा।’ बता दें कि 1987 में आई फिल्म ‘आज’ में राज बब्बर, स्मिता पाटिल और कुमार गौरव मुख्य भूमिका में थे जबकि अक्षय कुमार ने एक छोटा सा रोल किया था। इस फिल्म में कुमार गौरव हीरो थे जिनके किरदार का नाम अक्षय था। अक्षय कुमार को ये नाम पसंद आया और उन्होंने अपना असली नाम राजीव भाटिया से बदल लिया। 12 जुलाई को रिलीज हुई है ‘सरफिरा’ हाल ही में अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को रिलीज हुई है। यह फिल्म साउथ बेस्ड बिजनेसमैन जी.आर. गोपीनाथ की लाइफ पर बेस्ड है जिसमें अक्षय लीड भूमिका में हैं। जी.आर.गोपीनाथ ने देश में पहली बार सस्ती एयरलाइन शुरू की थी। साउथ में पहले ही इस पर ‘सोरारई पोटरु’ नाम से फिल्म बन चुकी है। सूर्या स्टारर इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

By

Leave a Reply