img0228 1720770223

अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा शुक्रवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। सरकारी स्कूल की जमीन पर दुकानों के साथ ही अन्य निर्माण करवाए जा रहे थे। जिसकी सूचना पर एडीए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा। शुक्रवार को एडीए की टीम कांकरदा भूणाबॉय क्षेत्र में पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पटवारी निशान सवारियां ने बताया कि एडीए को कांकरदा भूणाबॉय में सरकारी स्कूल के जमीन पर अतिक्रमण करने की सूचना पूर्व में मिली थी। इसके बाद एडीए की टीम के द्वारा पूर्व में ही समझाइश के प्रयास किए थे। लेकिन निर्माण कार्य को फिर भी जारी रखा गया। शुक्रवार को एडीए की टीम ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। दुकानों व अन्य का निर्माण किया गया जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध दुकानों के साथ अन्य निर्माण किए जा रहे थे। इसके बाद एडीए ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा।

By

Leave a Reply

You missed