bulb gif 31694688752 1720833696 E4RgPT

अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। कईं क्षेत्रों में 2 घंटे तक लाइट गुल रहेगी। पढें ये खबर भी… भाजपा MLA का आरोप-नियम बदले या भ्रष्टाचार हुआ:बिजली कनेक्शन के लिए पहले मांगे ज्यादा, फिर रुपए कम किए; कार्रवाई की मांग नसीराबाद से भाजपा के विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने घरेलू कनेक्शन के मामले में विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। इसमें बताया कि पहले ज्यादा राशि का मांगपत्र दिया व बाद में कम राशि का मांग पत्र जारी किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन में ही नियम बदल गए या भ्रष्टाचार का इरादा था, इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply