अजमेर में महिला के डॉक्युमेंट्स से मोबाइल फाइनेंस कराने का मामला सामने आया है। महिला ने एक मोबाइल शॉप पर डॉक्युमेंट्स देकर फोन लिया था। इसकी EMI भी चुका दी थी। लेकिन, कुछ समय बाद कंपनी से बकाया EMI चुकाने के लिए फोन आया तो मामले का खुलासा हुआ। जबकि महिला का कहना है कि उसने जो फोन लिया इसकी किस्त चुका दी थी और दूसरा अन्य कोई फोन लिया ही नहीं। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है। EMI दे चुकी थी फिर भी आ रहे थे फोन जटिया कॉलोनी, पहाडगंज अजमेर निवासी लता खोरवाल (44) ने बताया-वह 12 जनवरी 2020 को मोबाइल खरीदने के लिए सेंट ऐन्सलम स्कूल के सामने मैसर्स श्री कृष्णा इलेक्ट्रिक एंड मोबाइल शॉप पर गई। वहां 11 हजार 999 का मोबाइल का पसंद किया और फाइनेंस के लिए बोला। इसके बाद दुकानदार ने एक युवक को फोन कर बुलाया। युवक ने खुद को होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का एजेन्ट होना बताया। उसने आधार कार्ड, पेन कार्ड व बैक खाते सम्बन्धित दस्तावेज लिए तथा उसी समय दुकान पर फोटो ली। हर माह की किश्त 1547 रुपए जो छह माह तक पंजाब नेशनल बैंक के खाते से चुकाई। उसके कुछ माह बाद ही एक दो बार मोबाइल किश्ते बकाया होने के लिए कॉल आया। तब फाइनेंस कंपनी में जाकर पता किया तो बताया कि कोई किश्त बकाया नहीं है। धमकियां मिलने लगी तो दर्ज कराया मामला लता खोरवाल ने बताया- इसके बाद कोई कॉल नहीं आए लेकिन अब वापस कॉल आने लगे। उसके रिश्तेदारों के फोन पर कॉल कर लगातार धमका रहे हैं कि हम होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से बोल रहे हैं, लोन चुकाओ, नहीं तो केस करेंगे। मई 2024 में एक विधिक नोटिस मिला, जिसमें बताया कि मोबाइल पर लोन ले रखा है, जिसकी बकाया राशि 26 हजार 771 रुपए का भुगतान करें। जब इसका पता किया तो पाया कि वन प्लस वर्ड का मोबाइल स्टेशन रोड के पास न्यू अजमेर मोबाइल वर्ल्ड शॉप से खरीदना बताया। पीड़ित ने बताया कि जबकि इस दुकान पर कभी नहीं गई और न ही कोई मोबाइल खरीदा। पूर्व में मोबाइल खरीद के समय दिए गए डॉक्युमेन्टस का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की। होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के एजेन्ट, मैसर्स श्री कृष्णा इलेक्ट्रिक एण्ड मोबाइल के दुकानदार तथा न्यू अजमेर मोबाइल वर्ल्ड के दुकानदार ने मिलकर फर्जी तरीके से लोन कर दिया। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढें ये खबर भी… 19 बच्चे रेस्क्यू, 10 लाख का सामान लौटाया:रेलवे के ऑपरेशन अमानत, नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली अभियान जारी उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों व स्टेशनो पर यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए कई आपरेशन चलाये जा रहे है। यात्रियो को इन ऑपरेशन की जानकारी रेलवे की वेबसाईट एवं टोल फ्री नं 139 पर मिल सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक