धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के अजीतापुरा गांव में गुरुवार शाम एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के झारपुरा दाढ़ की निवासी रामजीलाल (55) पुत्र रघुवर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।