Site icon Raj Daily News

अजीतपुरा गांव में मिला अधेड़ का शव:उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

988ee530 cb9a 42f9 b2a6 ab0ba13a5d8e 1720707166910 ZOyPZy

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के अजीतापुरा गांव में गुरुवार शाम एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के झारपुरा दाढ़ की निवासी रामजीलाल (55) पुत्र रघुवर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version