चूरू के सदर थाना क्षेत्र के खासोली बालाजी मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे को लेकर सदर थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि वार्ड 40 निवासी शशी शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा अभिषेक मिलन शर्मा (28) 11 जुलाई को बाइक पर किसी काम से बिसाउ जा रहा था। तभी दोपहर करीब 12 बजे खासोली बालाजी मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक मिलन गंभीर घायल हो गया। इस हादसे की सूचना परिजनों को खासोली निवासी मुकेश शर्मा ने दी। घायल अभिषेक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। जिसको निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। मगर सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद युवक को रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक का सीकर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिर में गंभीर चोट होने के कारण युवक कोमा में है। पुलिस ने युवक की मां शशी शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।