बारां जिले के कवाई कस्बे में अडानी पावर प्लांट के मुख्य गेट के पास गुरुवार शाम को बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोग परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर अडानी प्लांट के मुख्य गेट पर धरना दे रहे हैं और नारेबाजी कर विरोध जता रहे हैं। युवक प्लांट में गार्ड की ड्यूटी करके गांव लौट रहा था। मुसैन गुजरान निवासी प्रवीण मेहता (26) पुत्र रमेश चंद्र कवाई स्थित अडानी पावर प्लांट में गार्ड की नौकरी करता था। जो गुरुवार शाम को प्लांट से ड्यूटी करके लौट रहा था। तभी प्लांट से कुछ दूर नेशनल हाईवे-90 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बारां जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बारां में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्लांट प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। मौके पर प्लांट प्रबंधन के अधिकारी और डीएसपी पुष्पेंद्र आढ़ा, कवाई थानाधिकारी ने पहुंचकर लोगों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। वहीं उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।