जिला प्रभारी गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म रविवार को एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को बजट घोषणा का क्रियान्वयन करने को निर्देश दिए। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हुई बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा- सरकार द्वारा बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई हैं। जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर कार्य करने की जरूरत है। प्रभारी मंत्री ने कहा- मुख्यमंत्री विकास कार्यों को लेकर संवेदनशील हैं, जिसको लेकर बजट में धौलपुर जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई हैं। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों से उनके क्षेत्र में पहुंचकर बजट का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बैठक से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया। एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी लोगों से पौधारोपण करने की अपील की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।