Site icon Raj Daily News

अनुबंध के ड्राइवर व कंडक्टर के भरोसे चल रहीं रोडवेज बसें

राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन के पास बसों के स्थाई ड्राइवर व कंडक्टरों की कमी है। इसका कारण लंबे समय से भर्ती नहीं होना है। कोटा रोडवेज डिपो में भी स्थाई ड्राइवर के लगभग 30 व कंडक्टर्स के लगभग 45 पद खाली हंै। इन रिक्त पदों पर अनुबंध के ड्राइवर व बस सारथी लगे हुए हैं। अनुबंध होने में समय लगने के कारण कई बार कई रूट पर बसों का संचालन प्रभावित होता है। कोटा रोडवेज की विभिन्न रूट पर 102 बसों का संचालन होता है। इनके लिए 135 ड्राइवरों की आवश्यकता है लेकिन 30 से अधिक स्थाई ड्राइवरों की संख्या कम है। इसी प्रकार स्थाई कंडक्टर के लगभग 45 से अधिक पद रिक्त हैं। कंडक्टर की जगह रोडवेज में बस सारथी लगाए हुए हैं। बस सारथी को निर्धारित समय के लिए रखा जाता है। कार्यकाल पूरा होते ही दुबारा अनुबंध किया जाता है। हाल ही में कोटा रोडवेज डिपो को बस सारथी मिले हैं। इनमें से 12 बस सारथी पूर्व में विदाउट टिकट या अन्य अनियमितताओं पर ब्लैक लिस्टेड किए गए थे। लेकिन अब इन्हें ही दुबारा ले लिया गया है।

Exit mobile version