karan johar gets relief bombay high court blocks r 1720615275 le5dy9

फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वे लंबे वक्त से सिंगल हैं और सिंगल स्टेटस इन्जॉय भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें किसी पार्टनर की तलाश भी नहीं है। करण ने बताया कि 40 साल की उम्र तक उन्होंने पार्टनर की तलाश की थी। लेकिन अब 50 साल की उम्र में उन्हें पार्टनर की कमी महसूस नहीं होती है। ‘मैं पूरी लाइफ में डेढ़ रिश्ते में रहा हूं’
फेय डिसूजा के चैट शो में करण ने यह खुलासा भी किया कि वे कभी डेढ़ रिश्ते में थे। इस बारे में उन्होंने कहा- मैं फिलहाल सिंगल हूं और बहुत लंबे समय से किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं। दरअसल, मैं पूरी लाइफ में सिर्फ डेढ़ रिश्तों में रहा हूं। मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि मैं अपने सिंगल स्टेटस का कितना आनंद लेता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इसे अभी बदल सकता हूं। करण बोले- अब 50 की उम्र में पार्टनर की जरूरत नहीं है
करण ने आगे कहा- जब मैं 40 साल का था, तब मुझे पार्टनर की कमी महसूस होती थी। लेकिन 50 साल की उम्र तक पहुंचने पर ये कमी महसूस नहीं होती। मैं इसे ब्लॉक नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। मैं कई एजेंसी के पास गया हूं, ब्लाइंड डेट्स पर गया हूं और विदेशों में कई लोगों से मिलना भी हुआ है। इतना सब कुछ करने के बाद भी मुझे कोई अच्छा पार्टनर नहीं मिला, इसलिए अब इसकी जरूरत भी नहीं लगती। करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में उनकी प्रोड्यूस की गईं फिल्में बैड न्यूज, जिगरा, धड़क 2 रिलीज होने वाली हैं।

By

Leave a Reply