मारपीट कर घसीटते हुए अपहरण कर रुपयों की डकैती करके उदयपुर ले जाकर छोड़ने के आरोप में एक वर्ष से फरार आरोपी को सलूंबर थाना प्रभारी मनीष खोईवाल के निर्देशन में पुलिस ने जिले के बाघपुरा थाना हिस्ट्रीशीटर शम्भूलाल पुत्र हकरा पारगी निवासी धामनी बाघपुरा थाना व महेन्द्र पुत्र हकरा पारगी निवासी धामनी बाघपुरा को डिटेन कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों आरोपियों ने दोनों अभियुक्तों से अपहरण व डकैती करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इससे पूर्व घटना के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।