Site icon Raj Daily News

अभिषेक की सेंचुरी पर युवराज की पोस्ट:VIDEO में दिखाया करियर का सफर; लिखा- ‘रोम एक दिन में नहीं बना था!’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने ओपनर अभिषेक शर्मा की तारीख की है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करके युवा बल्लेबाज का सफर दिखाया है। 2 मिनट के इस वीडियों में अभिषेक कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ युवी ने लिखा- ‘रोम एक दिन में नहीं बना था!’ यानी कि अभिषेक की सफलता के पीछे कड़ी मेहतन छिपी है। अभिषेक ने एक दिन पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 बॉल पर 100 रन शतकीय पारी खेली। इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस पारी की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि अभिषेक के करियर में युवराज सिंह का अहम योगदान है। वे अभिषेक के मेंटर हैं। मैच के बाद वीडियो कॉल पर भी बात की थी
युवराज सिंह ने मैच के बाद अभिषेक शर्मा से वीडियो कॉल पर बात भी की थी। युवराज ने खुद के रिकॉर्ड तोड़ने पर अभिषेक की तारीफ भी की। जीत के बाद अभिषेक ने युवराज को कॉल किया। उनके युवराज ने कहा कि मुझे आप पर गर्व है, आगे ऐसे ही खेलते रहो। पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद भी अभिषेक ने युवराज को कॉल किया था। अभिषेक ने बताया कि पता नहीं क्यों, लेकिन वह काफी खुश थे और कह रहे थे कि ये अच्छी शुरुआत है। मुझे लगता है कि वह दूसरे मैच के बाद गर्व महसूस कर रहे होंगे, जैसे मेरे परिवार वाले कर रहे हैं। ऐसा सिर्फ उनकी वजह से हो रहा है। उन्होंने मेरे लिए काफी मेहनत की है, ना सिर्फ क्रिकेट में बल्कि मैदान के बाहर भी। यह बड़ा पल है। अभिषेक ने गिल के बल्ले से बल्लेबाजी की
मुकाबले के बाद अभिषेक ने बताया कि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल के बैट से बल्लेबाजी की थी। BCCI द्वारा जारी वीडियो में अभिषेक कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने जब-जब उसके (गिल) बैट से बैटिंग की, तब-तब अच्छा प्रदर्शन किया। वो किसी को अपना बैट देता नहीं है, लेकिन मुझे दिया। टीम इंडिया ने 100 रन से जीता मुकाबला
भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 100 रन के अंतर से जीता। यह भारत की जिम्बाब्वे पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। हरारे में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 234 रन का स्कोर खड़ा किया और जिम्बाब्वे को 134 रन पर ऑलआउट कर दिया। पूरी खबर

Exit mobile version