ddcecc9c cacb 4b45 8468 8861fc0fd9f01720868762256 1720869497 UhF7ge

जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसी के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय पर 6 और संपूर्ण जिले में कुल 13 बेंच पर लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें पारिवारिक मामले, विद्युत विभाग के मामले, बैंकिंग, राजस्व सहित कई मामलों को लेकर सुनवाई की गई। आपसी समन्वय और बिना खर्च के निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय में आज करीब 2 साल से अलग रह रहे दंपती ने एक दूसरे को माला पहनकर वापस से एक साथ रहने का फैसला किया। दंपती ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जो फैसला हुआ है, वह हमें बहुत अच्छा लगा। वहीं, बैंकिंग को लेकर भी कई फैसले सामने आए हैं। एक केसीसी वाले किसान को 12 लाख रुपए का कर्ज था। जिसका चार लाख रुपए में बैंक और किसान परिवार के बीच समझौता हो गया है। किसान परिवार भी काफी खुश नजर आया। विद्युत उपभोक्ताओं के 60 हज़ार विद्युत बिल के बकाया चल रहे थे, 30 हजार रूपए में ही बकाया का समझौता हो गया। गौरतलब है बिना खर्च और बिना किसी भाग दौड़ के जिला विधिक सेवक प्राधिकरण द्वारा लगाई गई जिला मुख्यालय के इन छह बेंच पर जिले भर से आई करीब 6 हजार से ज्यादा फाइलों पर लगातार निस्तारण करने की प्रक्रिया जारी हैं ।

By

Leave a Reply