whatsapp image 2024 07 13 at 111039 1720853222

अलवर शहर में जेल चौराहे पर स्थित UIT के शिव कॉम्प्लेक्स में दुकान नंबर 27 से शुक्रवार रात को चोर AC के कॉपर पाइप और वायर चोरी कर ले गए। कई हजार रुपए की कीमत के पाइप थे। शराबी चोरी कर ले गए। अब दुकानदार को नए पाइप लगाने पर कई हजार रुपए खर्च करने होंगे। यहां कॉम्प्लेक्स में पहले भी चोरी हो चुकी है। दुकान मालिक गुलशन कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को चोर हुई है। चोर एसी के पाइप ले गए। यहां रात 8 बजे के बाद शराबियों का जमावड़ा रहता है। ठेकों पर खुलेआम शराब मिलती है। यह शराबी दुकानों के बाहर बैठे रहते हैं। वही पैसे के चक्कर में पाइप चोरी कर ले गए। सुबह आकर देखा तो पाइप खुले पड़े मिले। अब इन्हें सही कराने के लिए नए पाइप लगाने पड़ेंगे। दुकादारों का कहना है कि शिव कॉम्प्लेक्स यूआईटी का है। जो बेहद कीमती है। यहां अब यूआईटी का ध्यान नहीं है। न सफाई होती है न कोई पुलिस की सुरक्षा है। आए दिन चोरी होने से माहौल खराब है। कुछ शराबियों का जमावड़ा रहता है। जिससे हर कोई परेशान है।

By

Leave a Reply

You missed