Site icon Raj Daily News

अलवर शहर में जोरदार बारिश :VIDEO:इस सीजन की सबसे अच्छी बरसात, करीब 30 मिनिट तक बादल बरसे, रूपारेल नदी में तेजी से पानी आया

whatsapp image 2024 07 10 at 174620 1720620440 25VCk8

अलवर शहर में बुधवार शाम को जोरदार बारिश हुई। करीब 30 मिनट तक बादल बरसे। कुछ ही मिनट में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। पुराने मोहल्ले हों या बाजार। सब जगह दो-दो फी पानी भर गया। सबसे अधिक पानी अम्बेर सर्किल पर तेज बहाव के साथ आया। काली मोरी के आसपास हर बार की तरह अधिक पानी जम गया। जिला अस्पताल में सामने खड़ी बाइक आधी डूब गई। असल में यहां बारिश का पानी तुरंत ही रोड पर आ जाता है। इस कारण बाजारों में पानी भर जाता है। पहाड़ों से आया पानी असल में बाला किला के आसपास के पहाड़ों का पानी जैसे ही शहर में आता है। तेजी से पानी भर जाता है। यही पानी आगे अम्बेडकर सर्किल, काली मोरी सहित अन्य जगहों पर पहुंचता है। इस कारण यहां से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। अम्बेडकर सर्किल व भगत सिंह सर्किल के बीच जाम लगा रहा। वाहन नहीं निकल गए। कई बाइक बंद हो गई। रूपारेल नदी में आया पानी इस बारिश से रूपारेल नदी में तेज बहाव के साथ पानी आया। वहीं सिलीसेढ़ बांध में भी पानी की आवक हुई है। आसपास के जोहड़ पानी से भरे हैं। जयसमंद बांध में भी पानी की आवक हुई है।

Exit mobile version