नदियों के बाद अब पहाड़ों के लिए भी अवैध खनन काल साबित हो रहा है। सवाई माधोपुर में मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के थनेरा गांव में ऐतिहासिक पहाड़ी पर अवैध खनन से पहाड़ियां खत्म होने के कगार पर है। पूर्व में अवैध खनन को लेकर आक्रोशित ग्रामीण पहाड़ी की लीज पर भी पहुंचे थे और नाराजगी जाहिर करते हुए खनन कार्य बंद करवाया था। ग्रामीण ओमप्रकाश, धर्मराज, बनवारी, हंसराज सहित अन्य ने बताया कि थनेरा पहाड़ी पर लीजधारक की ओर से लीज की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे गांव की ऐतिहासिक पहाड़ी नष्ट हो रही है। पूर्व में भी लीजधारक को कई बार अवैध खनन बंद करने के लिए ग्रामीणों की ओर से चेतावनी दी गई, लेकिन प्रशासन एवं खनिज विभाग की अनदेखी के चलते लीजधारक धड़ल्ले से अवैध खनन कर नियमों को दरकिनार कर रहा है। हाल ही 18 जून को ग्रामीणों ने लीज पर पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए खनन कार्य बंद करवाया था। ग्रामीणों ने बताया कि लीजधारक की ओर से निर्धारित लीज की बजाय दूसरी जगह खनन कार्य किया जा रहा था। जिसे बंद करवाया गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लीजधारक की ओर से अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर पत्थरों को काटा जाता है। वहीं अवैध ब्लास्टिंग के चलते उनके मकान व भवनों में दरारें आ चुकी है। साथ ही भवन क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक अवैध खनन के बाद रोजाना सैकड़ों से डंपर पत्थर और गिट्टियों को कच्चे रास्तों के माध्यम से दूसरे जिलों में निर्यात किया जा रहा है। साथ ही कुछ डंपरों का रवन्ना काटकर औपचारिक कागजी खानापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने नियमानुसार ही लीज क्षेत्र में खनन करने की मांग की है साथ ही अवैध खनन बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। वही लीजधारक के मुताबिक खनन का कार्य नियम अनुसार ही किया जा रहा है। फोटो/वीडियो-आशीष मित्तल।