1001596368 1720964919 fnJVOK

झिराना थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग स्थानों से लोकल एवं स्पेशल एक्ट अभियान के तहत दो जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अवैध देसी टोपीदार बंदूक जब्त की है। थानाधिकारी हरिमन ने बताया कि रविवार दोपहर को मुखबीर से सूचना मिली कि क्षेत्र में दो जने बंदूकें लेकर घूम रहे है। वे कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने लावा-चौगाई रोड पर ग्राम मोहिनी तिराहा पहुंचकर आरोपी किशोर बावरी (53) व मोहिनी से अरनिया कांकड जाने वाले ग्रेवल रास्ते से आरोपी अम्बालाल बावरी (26) निवासी नायाराणपुरा थाना डिग्गी के कब्जे से अलग-अलग अवैध नाली टोपीदार देसी बन्दूकें बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरीमन ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त को और प्रभावी बनाया जाएगा। इस कार्रवाई में ASI गिरिराज, कांस्टेबल सुरेन्द्र, कान्हाराम, रामअवतार, मुकेश, सुखराम आदि शामिल थे।

By

Leave a Reply

You missed