whatsapp image 2024 07 11 at 2006017396c3ab 1720708631 YaWRGH

जालोर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी बाड़मेर के रतनपुरा पुलिस थाना निवासी जेसाराम चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी जसंवतसिंह ने बताया- 11 जनवरी 2024 को जालोर के अध्यनरत एक 19 वर्षीय युवती द्वारा रिपोर्ट पेश कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके नाम का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो एडिट कर उसे मैसेज कर मिलने व वायरल करने की धमकी दे रहा है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तकनीकी साक्ष्यों से मोबाइल नम्बर मिलने पर कार्यवाही शुरू की। नम्बर को ट्रेस आउट करने पर आरोपी जेसाराम की लोकेशन कर्नाटक राज्य बताई गई। जिस पर जालोर कोतवाली पुलिस की टीम भेज कर 10 जुलाई को कर्नाटक से बाड़मेर के रतनपुरा थाना क्षेत्र के गुडामालानी निवासी जेसाराम (22) पुत्र लक्ष्मणाराम चौधरी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिले भर में एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर धमकी देने, अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने वालों के विरूध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी रामेश्वरलाल व डीएसपी गौतम जैन के सीपरवीजन में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली टीम एएसआई भवंरलाल, कानिस्टेबल हनुमानराम, राकेश कुमार, उम्मेदाराम, साईबर टीम किशनलाल रहे।

By

Leave a Reply