जालोर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी बाड़मेर के रतनपुरा पुलिस थाना निवासी जेसाराम चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी जसंवतसिंह ने बताया- 11 जनवरी 2024 को जालोर के अध्यनरत एक 19 वर्षीय युवती द्वारा रिपोर्ट पेश कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके नाम का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो एडिट कर उसे मैसेज कर मिलने व वायरल करने की धमकी दे रहा है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तकनीकी साक्ष्यों से मोबाइल नम्बर मिलने पर कार्यवाही शुरू की। नम्बर को ट्रेस आउट करने पर आरोपी जेसाराम की लोकेशन कर्नाटक राज्य बताई गई। जिस पर जालोर कोतवाली पुलिस की टीम भेज कर 10 जुलाई को कर्नाटक से बाड़मेर के रतनपुरा थाना क्षेत्र के गुडामालानी निवासी जेसाराम (22) पुत्र लक्ष्मणाराम चौधरी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिले भर में एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर धमकी देने, अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने वालों के विरूध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी रामेश्वरलाल व डीएसपी गौतम जैन के सीपरवीजन में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली टीम एएसआई भवंरलाल, कानिस्टेबल हनुमानराम, राकेश कुमार, उम्मेदाराम, साईबर टीम किशनलाल रहे।