भास्कर न्यूज | झालावाड़ जिले के पिड़ावा में आंगनबाड़ी केंद्र को बिजली कनेक्शन देने में देरी पर देरी करना जयपुर डिस्कॉम के एईएन को भारी पड़ गया। जयपुर डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता गजेंद्र सिंह बैरवा ने इस पर सख्ती की और शुक्रवार को जब उनके सामने मामला आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से पिड़ावा एईएन मुकेश चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। शुक्रवार को संभागीय मुख्य अभियंता गजेंद्र सिंह बैरवा और एसई विनय कुमार अग्रवाल ने रिव्यू बैठक ली। इसमें सामने आया कि पिड़ावा के आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन का डिमांड जमा हो गया है, लेकिन उसके बाद भी एईएन वहां कनेक्शन करने में देरी कर रहे हैं। इसके चलते वहां आने वाले बच्चों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इसी देरी पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। संभागीय मुख्य अभियंता सरकारी विभागों के बकाया बिजली बिलों पर भी सख्त हुए हैं। जिले के सरकारी विभागों पर 2924.68 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं। ऐसे में इन विभागों से बिजली बिलों की बकाया राशि को वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। सभी एईएन, जेईएन को शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने, विद्युत् छीजत कम करने, विद्युत् की चोरी पाए जाने पर सतर्कता कार्यवाही करने और निगम द्वारा दिए गए लक्ष्यों के अनुसार क्रॉस रीडिंग व स्थायी रूप से विच्छेदित उपभोक्ताओं की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत होने वाले घरेलू कनेक्शनों के बारे में वेंडर द्वारा जानकारी दी गयी एवं प्रतिमाह होने वाले घरेलू कनेक्शनों के लक्ष्य के बारे में चर्चा की। खराब मीटर बदलने में ढिलाई नहीं बरतें अधिकारी संभागीय मुख्य अभियंता ने निर्देश देते हुए कहा कि देखने में आ रहा है कि दो दो माह से अधिक समय से खराब चल रहे मीटरों को नहीं बदला जा रहा है। इन मीटरों को तुरंत प्रभाव से बदला जाए। ताकि नए मीटर लगाए जा सकें और बिलों में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने सभी जेईएन को उपखंड में बहुत अधिक छीजत व नेगेटिव लोस वाले फीडरों को कम करने के लिए निर्देशित किया गया है।