stu 1720693731 jHpFoh

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन के बाद जिन्हें पहली बार कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है। उन्हें 15 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट एक्सेप्टेंसफीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसिलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से 13 लाख 68 हजार 129 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित मिली है इसके साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 53 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की पांच वर्षीय इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है। एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार पांचवें राउंड सीट आवंटन से वे विद्यार्थी जो अपने आवंटित आईआईटी से संतुष्ट नहीं है एवं सीट छोड़कर फीस विड्राॅल करवाना चाहते हैं, वे चौथे राउंड की रिपोर्टिंग के लिए दिए गए समय 15 जुलाई शाम 5 बजे तक वे जोसा वेबसाइट पर दिए गए विड्राॅल विकल्प से कारण बताकर अपनी आवंटित आईआईटी की सीट छोड़ सकते हैं। आईआईटी सीट विड्राॅल के लिए यह लास्ट अवसर होगा। जोसा की ओर से 5 हजार रुपए प्रोसेसिंग काउंसिलिंग फीस काटकर बाकी राशि लौटा दी जाएगी। आईआईटी के लिए जोसा काउंसिलिंग का पांचवां राउंड अंतिम राउंड है, ऐसे में वे विद्यार्थी जो अगले वर्ष भी जेईई-एडवांस्ड-2025 देने के इच्छुक हैं और अपनी आवंटित आईआईटी की सीट से संतुष्ट नहीं है, उन्हें 15 जुलाई शाम 5 बजे तक अपनी आवंटित आईआईटी की सीट को विड्राॅल करवाना जरूरी है।

By

Leave a Reply