भास्कर संवाददाता | बाड़मेर विक्रम सर जोधपुर की ओर से आईएएस 2023 में चयनित सभी अभ्यर्थियों को एप्पल फोन से सम्मानित किया जाएगा। जोधपुर के आईएएस कोचिंग इतिहास में पहली बार एक ही बेच से 7 आईएएस एक प्लेटफॉर्म पर निशुल्क उपलब्धि साझा करेंगे। पुलिस लाइन अजीत कॉलोनी रातानाडा के पास स्थित द विजन आईएएस जोधपुर बाई विक्रम सर की ओर से पावटा स्थित टाउन हॉल ऑडिटोरियम में 28 जुलाई को 2023 में सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को एप्पल फोन से सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के महाप्रबंधक डॉ. बी एस राठौड़ ने बताया कि 2023 के फाइनल रिजल्ट में संस्थान के 7 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। जिनमें से पांच क्लासरूम स्टूडेंट रहे है। अन्य 2 मुख्य परीक्षा टेस्ट सीरीज और साक्षात्कार के अभ्यर्थी रहे। संस्थान निदेशक विक्रम राठौड़ इस सम्मान समारोह में सभी अभ्यर्थियों को एक-एक एप्पल आईफोन से सम्मानित करेंगे। 28 जुलाई को ये समारोह निशुल्क रहेगा। इस सम्मान समारोह के अतिरिक्त ओपन सेमिनार भी है जो कि निशुल्क है। जिसमें कोई भी भाग ले सकता है। सम्मान समारोह में टॉपर्स 2023 अर्पित कुमार एआईआर 136, माधव अग्रवाल 211, अंकुर कुमार 344, ज्ञानेंद्र भारती 537, कोसिंदर 588, कमलेश कुमावत 653 ओर मोलाइस्टन 870 है।

By

Leave a Reply