भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा राजस्थान आईएमए की ओर से राष्ट्रीय स्तरीय राजमेडिकोन सेमिनार 26 व 27 अक्टूबर को भीलवाड़ा में होगी। शुक्रवार को आईएमए राजस्थान के पदाधिकारियों ने जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा व सचिव डॉ. पीसी गर्ग ने बताया कि राजमेडिकोन को उमंग नाम दिया है। आईएमए के भावी अध्यक्ष (2025) डॉ. एमपी शर्मा व कोषाध्यक्ष डॉ. एनके अग्रवाल ने बताया कि आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. दुष्यंत शर्मा व सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद को बनाया। इन्होंने आयोजन को लेकर कार्यकारिणी भी तैयार कर ली है। पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ ने बताया कि इसमें डॉक्टर्स की समस्याओं व समाधान पर चर्चा होगी। चिकित्सा में नवाचार को लेकर भी नई जानकारियां देंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आरवी अशोकन भी शामिल होंगे। डॉ. फरियाद मोहम्मद व डॉ. फरजाना सिद्दिकी ने आयोजन के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक दिया। पोस्टर उमंग का विमोचन किया। आईएमए भीलवाड़ा अध्यक्ष डॉ. आरएस सोमानी ने आभार प्रकट किया। ।