जोधपुर/बालेसर |ग्राम पंचायत आगोलाई में “सीएम आवास योजना में घर बनाया, उसी पर पीएम आवास में भी लाभ ” शीर्षक से बुधवार को दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद जयपुर से लेकर जोधपुर तक प्रशासन में हड़कंप मचा है। जयपुर से जिला परिषद पाली के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई। जोधपुर जिला परिषद से गठित दो टीमों ने ग्राम पंचायत आगोलाई में एक–एक पीएम आवास की टीम खुद मौके पर जाकर पड़ताल कर रही है। दो जिलों से आई डेढ़ दर्जन अधिकारियों की टीम आगोलाई ग्राम पंचायत में डेरा डाले हुए हैं। गौरतलब है कि 10 जुलाई को दैनिक भास्कर में “सीएम आवास योजना में घर बनाया ,उसी पर पीएम आवास में भी लाभ ” जोधपुर की आगोलाई पंचायत में 157 आवासों में मिला बड़ा फर्जीवाड़ा की खबर प्रकाशित हुई। इसके बाद जिला परिषद जोधपुर से सीईओ डॉ. धीरजकुमार सिंह ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चना व्यास, िजला परिषद के एक्सईएन चंपालाल पंवार सहित दूसरी पंचायत समिति के बीडीओ, सहायक अभियंता एवं अन्य कार्मिकों की एक दूसरी टीम आगोलाई ग्राम पंचायत पहुंची। दोनों टीमों ने आगोलाई ग्राम पंचायत पहुंच कर सबसे पहले ग्राम पंचायत का पूरा रिकॉर्ड की जांच करने के बाद पीएम आवास के कुल स्वीकृत 253 आवासों में से प्रत्येक मकान का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करने, मौके पर जाकर लाभार्थी से बातचीत करने एवं मौका रिपोर्ट तैयार कर रही है।