भीलवाड़ा | पंचमुखी मोक्षधाम के निकट स्थित आत्माराम मुक्ति स्थल पर लगे दानपात्र को असामाजिक तत्वों ने दो सरियों से तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली। अध्यक्ष डालचंद पालीवाल ने इस संबंध में भीमगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पालीवाल ने बताया कि घटना 10 जुलाई देर रात 12:23 बजे हुई। गुरुवार सुबह 6:30 बजे पुजारी सुधीर बामणिया मंदिर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मजबूत दानपात्र को तोड़ने के दौरान संभवतया चोरों के हाथों में चोट लग जाने से उस स्थान पर खून भी बिखरा हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में 2 व्यक्ति दानपात्र तोड़ कर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दानपात्र में करीब एक लाख रुपए होने का अनुमान है।

By

Leave a Reply