whatsappvideo2024 07 14at0854379d363835 ezgifcom r 1720928888 bZcBDJ

जोधपुर में जालोरी गेट पर शनिवार रात को युवकों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों गुटों के युवकों ने अपने हाथ में जो भी सामान आया उससे एक दूसरे पर हमला कर दिया। चौराहे पर करीब 10 मिनट तक युवकों के बीच झगड़ा चलता रहा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख एक पक्ष के युवक वहां से फरार हो गए। युवकों को बीच हुए झगड़े का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक दूसरे पर पथराव करते दिख रहे हैं। चौराहे पर मौजूद लोगों को ने पुलिस को बताया कि युवकों के दो ग्रुप नाश्ते की दुकान के बाहर खड़े थे। इस दौरान उन युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले तो युवक आपस में गाली गलौज कर रहे थे। लेकिन उसके बाद मारपीट शुरू हो गए। युवकों ने ठेलों पर पड़े बर्तन, लकड़ी व पत्थर जो हाथ में आया उससे एक दूसरे पर हमला कर दिया। देर रात पुलिस थाने में इस संबंध में किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया था।

By

Leave a Reply