Site icon Raj Daily News

आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी: कलेक्टर

आमजन की समस्याओं को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई प्रभावी रूप करें। ताकि आमजन की अधिकाधिक परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हो सके। जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने गुरुवार को चौहटन पंचायत समिति मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही। जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को राहत पहुंचाने के लिए त्रिस्तरीय जन सुनवाई की शुरूआत की है। जन सुनवाई में आने वाले फरियादी राहत मिलने की उम्मीद लेकर आते है। ऐसे में हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम अधिकाधिक परिवेदनाओं का मौके पर निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन के प्रति अपनी जबावदेही के साथ समस्याओं का समाधान करवाएं। जिला कलेक्टर ने आमजन की समस्याएं सुनते हुए मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आमजन की ओर से चौहटन कस्बे में बिजली, पानी एवं अन्य जन समस्याओं से जुड़ी परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान चौहटन उपखंड अधिकारी सुरजभान विश्नोई, तहसीलदार कृष्णा इंकिया, पुलिस उप अधीक्षक कृतिका यादव, विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। आमजन की परिवेदनाओं एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए गुरुवार को बाड़मेर जिले के उपखंड मुख्यालय पर जन सुनवाई का आयोजन हुआ। इस दौरान संबंधित उपखंड अधिकारियों ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने जन सुनवाई में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित विभिन्न परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिला कलेक्टर जैन ने गुरुवार को चौहटन प्रवास के दौरान पंचायत समिति एवं उप कोष कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी से प्रगतिरत विकास कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने उप कोष कार्यालय का निरीक्षण कर रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से संधारित करने एवं कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्या का यथाशीघ्र समाधान करने के संबंध में विभागीय कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण करने के साथ भोजन की गुणवता जांची। जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने गुरुवार को राणीगांव ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया। मरीजों ने चिकित्सालय में मिल रही सेवाओं से संतुष्टि जताई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, दवा वितरण केंद्र, प्रयोगशाला कक्ष, सैंपल कलेक्शन रूम, आईपीडी, ओपीडी, प्रसव कक्ष का जायजा लेकर उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए।

Exit mobile version