1001548605 1720851533

चित्तौड़गढ़ शहर के एक दुकान से लगभग 4 लाख रुपए का माल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ब्रास की फिटिंग वॉल, मोटर और अन्य सामान चुराए थे। इनमें से ब्रास, तांबे और पीतल के सामानों को अपने पास रखकर बाकी के प्लास्टिक के सामानों को जला दिया था। रखे हुए सामानों को आरोपियों ने एक कबाड़ी वाले को लगभग 41 हजार रुपए बेच दिया। पुलिस ने मामले से जुड़ी एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया- 23 जून को शहर के अप्सरा टॉकीज के सामने स्थित सरूपरिया सेल्स कार्पोरेशन से रात को कुछ बदमाशों ने सामान चुराया था। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपए है। व्यापारी ने रिपोर्ट दी तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की। इसके लिए एक टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास मुखबिरों को एक्टिव किया। इसके बाद आरोपियों के बारे में सूचना मिली। दो नाबालिग भी थे वारदात में शामिल पुलिस ने बताया- आरोपी पन्नाधाय बस स्टैंड के पास झोपड़ियों में रहते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मध्यप्रदेश के रतलाम हाल पन्नाधाय बस स्टैंड निवासी करण भगौरा (21) पुत्र पुलिया भगोरा, लक्ष्मी (20) पत्नि अनिल मईडा को डिटेन कर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने यह चोरी करना स्वीकार किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के साथ एक 15 साल और एक 17 साल के नाबालिग भी इस वारदात में शामिल थे, जिन्हें डिटेन कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल कच्ची बस्ती, गांधीनगर निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र अमीर बक्ष को बेच दिया। पुलिस ने मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई वाली टीम में थानाधिकारी संजीव स्वामी, एएसआई देवीलाल, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, रवि कुमार, महिला कॉन्स्टेबल कृष्णा शामिल थी। 41 हजार 200 रुपए बेचा सामान पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 23 जून की रात को सभी पीछे गोदाम की बाउंड्री से कूद कर अंदर घुसे। वहां ताला लगा हुआ था। पास में ही आरी पड़ी हुई थी। जिससे ताले को काटकर दुकान के अंदर घुसकर लाखों का सामान चोरी किया। सामान को कट्टों में भरकर साइकल रिक्शा से खड़ेश्वर महादेव के पीछे नदी किनारे ले कर गए। वहां ब्रास, तांबा, पीतल का सामान रख कर प्लास्टिक के सामानों को जला दिया। अगले दिन आरोपी सभी सामानों को लेकर कबाड़ वाले के पास गए और 41 हजार 200 रुपए सब बेच दिया। भंगार वाला मोहम्मद हुसैन ने भी नया सामान देखकर समझ गया था कि ये चोरी का माल है, लेकिन उसने पुलिस को सूचना नहीं दी। इनके साथ एक 15 साल का नाबालिग और 17 साल का नाबालिग भी इस वारदात में शामिल था। 15 साल का नाबालिग पहले भी शहर की एक दुकान से सामान चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया था। वो बाल सुधार गृह में भी रह चुका है। फिलहाल आरोपी करण से पुलिस पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply