whatsapp image 2024 07 13 at 160122 1720870674 OhpEEz

22वीं राज्य स्तरीय (जुनियर) शूटिंग चैंपियनशिप में झुंझुनूं के बेटे ने मान बढ़ाया है। झुंझुनूं के राणासर के रहने वाले आशु झाझडिया पुत्र सुनील झाझड़िया ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूनियर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर गांव – परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।
जयपुर के जगतपुरा में 3 जुलाई से 14 जुलाई तक 22 वीं राज्य स्तरीय एयर राइफल 10 मीटर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
जिसमे आशु ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आशु के ताऊ अनिल झाझडिया ने बताया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, वो अपना रास्ता स्वयं बना लेते है। किसान परिवार में जन्मे आशु झाझड़िया कि बचपन से राइफल में रुचि रही है। पुत्र की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
आशु के दादा कैप्टन फूलचंद झाझडिया, दादी उमराव देवी, मां सुनीता, ताऊजी अनिल कुमार, बड़ी मां सायर, भाई कैप्टन अमन, भाई हर्ष, बहिन सुजान झाझडिया सहित ग्रामवासियों ने खुशी का इजहार किया एवं आशु को आर्शीवाद दिया। आशु राजस्थान विश्वविद्यालय का छात्र है। अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया। आशु ने बताया कि अब वह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एयर शूटिंग के तैयारी करेगा।

By

Leave a Reply