whatsapp image 2024 07 11 at 104029c1605d9e 1720674830

जालोर में बुधवार को दिनभर उमस रहने के बाद देर शाम को आहोर में 47 एमएम, जालोर में 5 एमएम बारिश दर्ज हुई है। देर रात को मौसम सुहाना हो गया। आज भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार से मौसम शुष्क रहने व हल्की बारिश की संभावना है। जालोर में पिछले कई दिनों से तपन व उसम बनी हुई थी। आहोर व जालोर में बारिश होने से गर्मी राहत जरूरी मिली है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश भाद्राजून में 86, रानीवाड़ा में 85 एमएम व जसवंतपुरा में 41 एमएम बारिश हुई है। वहीं सबसे कम बारिश जालोर में 17 एमएम व सांचौर में 11 एमएम बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में मानसून सक्रिय है। जिसके प्रभाव जिले में कई हल्की तो कई मध्यम बारिश दर्ज हुई है। आज भी दो चार स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना तथा कल से आगामी 5 दिन तक मौसम शुष्क रहने के साथ एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

By

Leave a Reply