इंग्लैंड ने स्विटजरलैंड को हरा कर यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंचा गया है। इंग्लैंड अपने पिछले चार टूर्नामेंट में तीसरी बार टॉप-4 में पहुंचा हैं। वहीं स्विटजरलैंड का पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के टॉप चार में पहुचंने का सपना पेनल्टी शूट आउट में खत्म हो गया। वहीं 2004 के बाद नीदरलैंड सेमीफाइनल में पहुंचा। जर्मनी के डसेलडोर्फ में इंग्लैंड और स्विटरजलैंड के बीच खेला गया तीसरा क्वार्टर फाइनल निर्धारित समय तक 1-1 से ड्रॉ रहा। जिसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। इंग्लैंड ने पेनल्टी शूटआउट में स्विटजरलैंड को 5-3 से हरा दिया। आखिरी 15 मिनट में दोनों टीमों की ओर से हुआ गोल
पहले हाफ तक दोनों टीमों से कोई गोल नहीं हुआ। वहीं आखिरी 15 मिनट में दोनों टीमों की ओर से 1-1 गोल हुआ। स्विटजरलैंड के ब्रील एम्बोलो ने 75वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। ऐसा लगा कि स्विटजरलैंड पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का सफर तय लगा। लेकिन स्विटजरलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को 5 मिनट बाद ही इंग्लैंड के बुकायो साका ने धूमिल कर दिया। उन्होंने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। वहीं अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमो की ओर से गोल नहीं हो सका। जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्ट शूटआउट में हुआ। जिसे इंग्लैंड ने 5-3 से जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से कोल पामर, जूड बेलिंगहैम, साका, इवान टोनी और सब्सटीट्यूट के तौर पर आए ट्रेंट अलेक्जेंडर ने गोल किया। नीदरलैंड ने तुर्की को 2-1 से हरा कर 20 साल बाद सेमीफाइनल में वहीं यूरो कप के खेले गए आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड ने तुर्की को 2-1 से हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। नीदरलैंड ने 7 मिनट के अंदर 2 गोल कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। मैच का पहला गोल तुर्की की ओर से स्मेट अकायडिन ने किया, लेकिन नीदरलैंड के स्टीफन डी व्रीज ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच के 76वें मिनट में तुर्की के मर्ट मुलदुर ने सेल्फ गोल कर नीदलैंड को 2-1 से बढ़त दिला दी।
नीदरलैंड ने 20 साल बाद यूरो कप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इससे पहले नीदरलैंड 2004 में यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था।