budget common cover 1720597403 ODthzc

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को प्रदेश की भजनलाल सरकार पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बूंदी जिले के लिए अभी तक दो रोपवे की घोषणाएं की हैं। जिले में इंदरगढ़ माताजी और रामेश्वर महादेव के स्थान पर यह रोपवे लगाए जाएंगे। हालांकि रोपवे की यह घोषणा बजट में पहले भी हो चुकी है, लेकिन आज तक यह घोषणा ही है। वहीं, बजट में प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवैल के निर्माण, हर जिले में आदर्श सोलर ग्राम बनाने और पांच करोड़ की लागत से सड़कों के निर्माण की घोषणा की गई है। बजट निराशाजनक
बूंदी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने बताया कि इस बार जिले को दो रोपवे के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। बूंदी के लिए कुछ नहीं किया है। जिले में रोपवे की घोषणा पहले ही हमारी सरकार के समय पर हो चुकी है। ऐतिहासिक बजट
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि जिले में दो रोपवे लगेंगे। जिसमें बिजासन माता इंदरगढ़ व बूंदी में रोपवे लगेंगे। एक सैनिक स्कूल और 400 करोड़ की लागत में जिले को स्पेशल श्यामा प्रसाद मुखर्जी पैकेज की घोषणा की है। राजस्थान में भजन लाल जी की सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है। जिसमें किसान, महिला व युवा वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए बजट पेश किया गया है रोपवे निर्माण को लेकर डीपीआर बनेगी
वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करते हुए घोषणा की कि बूंदी में दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर रोपवे निर्माण को लेकर डीपीआर बनाई जाएगी। इनमें इंदरगढ में बीजासन माताजी मंदिर व बूंदी में रामेश्वर महादेव मंदिर शामिल है। इंदरगढ के बीजासन माता का मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है। जहां भक्तों को दर्शनों के लिए 750 सीढियां चढकर जाना पड़ता है। रोप वे बनने बुजुर्गों सहित महिलाओं को माता के दर्शन करने में परेशानी से निजात मिलेगी। वहीं, रामेश्वर महादेव पर रोपवे बनने से भक्तों को दुर्गम रास्ते से मंदिर तक पहुंचने के लिए होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपयों के बजट की घोषणा से बूंदी के पर्यटन स्थलों के विकास की उम्मीद जागी है।

Leave a Reply

You missed