26eec185 4dfa 485d a9aa 19e683dc3808 1720955122 743CXq

सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार आज भीलवाडा जिले के दौरे पर रही । उन्होंने कहा की बजट घोषणा 2024-25 को समयबद्ध पूर्ण करने एवं नियमित मॉनिटरिंग कर समस्त अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहकर कार्य करें जिससे राज्य सरकार के द्वारा जिले में की गई घोषणाऐं समय पर पूर्ण हो सके।राज्य मंत्री रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। प्रभारी मंत्री ने जिले में बजट घोषणा के अंतर्गत की गई घोषणाओं की प्रगति, जमीन आवंटन, शिलान्यास, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।बैठक में प्रभारी सचिव एवं निदेशक अल्पसंख्यक मामलात नलिनी कठोतिया ने बजट घोषणा संबंधी कार्यो मे जमीन आवंटन संबंधित कार्यो को समय पर पूर्ण करने, समय पर कार्य आदेश जारी करने, समय—समय पर मॉनिटरिंग करने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं बजट घोषणा संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर अवगत कराने के निर्देश दिये जिससे कि समस्या का समाधान किया जा सके। जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्य सरकार के द्वारा की गई बजट घोषणाओं को समय सीमा में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला प्रमुख बरजी देवी, मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल शर्मा, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, प्रभारी सचिव एवं निदेशक अल्पसंख्यक मामलात नलिनी कठोतिया, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सभापति राकेश पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।बैठक में एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव ललित गोयल, सीईओ शिवपाल जाट, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, ओएसडी यूआईटी मोहम्मद ताहिर, सीएमएचओ डॉ सी पी गोस्वामी एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। आमजन से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कनेर का पेड़ लगाकर पौधारोपण किया। उन्होंने आमजन एवं ग्रामीणों से अपील की कि वर्षा के मौसम मे प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ एवं अधिक से अधिक पेड़ अवश्य लगाये एवं 5 वर्षों तक उस पौधे के संरक्षण जैसे पेयजल, खाद सहित अन्य प्रकार से रखरखाव भी ध्यान करें।

By

Leave a Reply