1720929885 faBG4P

सवाई माधोपुर में ई-मित्र संचालक के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले की मानटाउन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हनुमान गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर साल निवासी कैथूदा थाना खातोली जिला कोटा को गिरफ्तार किया है। मानटाउन थानाधिकारी राधामोहन गुप्ता ने बताया- सौभाग्य मल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पीड़ित सौभाग्य मल ने बताय़ा कि वह अरनीया थाना नैनवा जिला बूंदी का रहने वाला है और घुड़ासी रोड पर ई-मित्र की दुकान संचालित करता है। इस पर हनुमान गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर ग्राम कैथुदा तहसील इटावा जिला कोटा आनलाइन पेमेंट के बदले कैश लेने के लिए आया। जिससे 35 हजार रुपए कैश देने के बदले प्रति 10 हजार रुपए पर 1 हजार रुपए ज्यादा देने की बात हुई। जिसके बाद आरोपी फोन पर बात करते हुए बिना रुपए दिए ही यहां भाग गया। इसी तरह की धोखाधड़ी आरोपी पूर्व में 26 मई 2024 को विजेन्द्र कुमार रैगर मनीष कम्प्यूटर ई-मित्र के साथ भी कर चुका है। आरोपी विजेन्द्र से 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में भी कैद है। मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी हनुमान गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

By

Leave a Reply