उदयपुर शहर में बीती रात को हुई बारिश से शहर के बड़गांव इलाके में जल भराव की स्थिति हो गई। वहीं जिले भर में सर्वाधिक बारिश भींडर और बड़गांव ब्लॉक में हुई है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है। उदयपुर में कल दोपहर बाद से कई इलाकों में खंड बारिश हुई और रात को अधिकांश इलाकों में बारिश हुई। शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश बड़गांव और गिर्वा में हुई। बड़गांव में 62 और गिर्वा में 44 मिलीमीटर बारिश हुई। जिले भर की बात करें तो सर्वाधिक बारिश तीन इंच भींडर में दर्ज की गई है। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी ही पानी हो गया और ऐसा लगा कि मानसून की अच्छी बारिश का क्रम अब शुरू हुआ। सबसे ज्यादा परेशानियां शहर से सटे बड़गांव में दिखी वहां पर घरों में पानी भर गया। असल में बड़गांव बस स्टैंड पर पानी की निकासी नहीं होने से गांव में सड़कें तलैया बन गई और ये पानी घरों में भर गया। यहां पर उदयपुर विकास प्राधिकरण की और से बनाई जा रही 60 फीट रोड को लेकर ड्रेनेज सिस्टम पर काम नहीं होने से लोग परेशान हो रहे थे। ग्रामीणों ने लिखित में भी दिया था कि यहां नाली क्रॉस निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए नहीं तो बारिश में परेशानियां होगी। पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने बताया कि बीती रात को घरों में भी पानी भर गया और सड़कें पानी से लबालब हो गई। व्यास ने बताया कि बड़गांव बस स्टैंड पर तत्काल नाली निर्माण कराया जाए व सभी नाली क्रोस बनाए जाए ताकि आगे ऐसी परेशानी नहीं हो। अब 19 मिलीमीटर बारिश कम हुई उदयपुर में अब तक 148.9 मिलीमीटर बारिश होनी थी लेकिन 121.1 मिलीमीटर बारिश ही अभी हुई है। अभी 19 मिलीमीटर बारिश कम हुई है। जयपुर के मौसम केंद्र ने आज भी उदयपुर में बारिश और आंधी की चेतावनी दी है।