राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को चित्तौड़गढ़ आएंगे। डिप्टी सीएम यहां एक पेड़ मां के नाम प्रोग्राम में भाग लेंगे। इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। डिप्टी सीएम बैरवा राजसमंद से चित्तौड़गढ़ आएंगे और भीलवाड़ा, नसीराबाद, दूदू होते हुए जयपुर चले जाएंगे। नाथद्वारा में करेंगे दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम पर लगाने की अपील की थी। उन्होंने मन की बात प्रोग्राम में यह बात कही थी। तब से देश में इस अभियान को जोर शोर से चलाया जा रहा है। इसी के लेकर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा राजसमंद, चित्तौड़गढ़ में दो दिन के दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम बैरवा शनिवार को जयपुर से रवाना होकर रात 8.30 बजे राजसमंद पहुंचेंगे। जहां वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर रविवार सुबह 8.45 बजे रवाना होंगे। इसके बाद वे सुबह 9.20 पर नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथ जी के दर्शन करेंगे। वहां भी पौधारोपण प्रोग्राम के बाद दोपहर दो बजे राजसमंद से रवाना होंगे। शाम 6 बजे होंगे रवाना शाम को 4.30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। यहां डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण प्रोग्राम में शामिल होंगे। इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। यहां डिप्टी सीएम सिर्फ डेढ़ घंटे तक रुकेंगे। शाम 6 बजे चित्तौड़ से रवाना होकर भीलवाड़ा, नसीराबाद और दूदू होते हुए जयपुर लौटेंगे।