टीवी एक्टर सुदेश बेरी इन दिनों टीवी शो ‘वंशज’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में वह अमरजीत तलवार के रोल में हैं जो कि लीड रोल प्ले कर रहे (भानुप्रताप महाजन) पुनीत इस्सर के पुराने दोस्त हैं। उनसे शो और कमबैक को लेकर हुई खास बातचीत…
‘वंशज’ शो में आपका क्या किरदार है?
अमर, तलवार समूह का चेयरमैन है। वह बहुत फिट है और अपने मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है। जीवन की बेहतरीन चीजों का आनंद लेता है। उसे पार्टी करना और महिलाओं का साथ पसंद है।मेरे किरदार अमर में एक बच्चे जैसा गुण है। हमेशा जिज्ञासु और बेचैन रहता है। वह शरारतें करता है। अपनी गर्लफ्रेंड की कहानियों को अपने भतीजे और बेटे के साथ भी शेयर कर लेता है। वह अपने परिवार से बहुत प्यार करता है। वह निर्णय लेने में थोड़ा कठोर है। आपका एक शो ‘सुराग द क्लू्’ 1999 में बड़ा चर्चित रहा था। कभी मेकर्स से इसके पार्ट 2 पर चर्चा नहीं हुई?
‘सुराग’ को लेकर हो सकता है कि पार्ट 2 आ जाए। एक चैनल है धमाल, वो गौतम अधिकारी का है। उस पर अभी भी यह शो पैन इंडिया चल रहा है। मुझे अभी भी उनके मैसेज आते हैं कि आपका शो बहुत बढ़िया है। बाकी मेरा क्या है कि मैं अपनी लाइफ जैसे क्रिकेट में होता है कि सुनील गावस्कर बैकफुट पर खेलते थे। वैसे ही मैं भी एक्टिंग के मामले में बैकफुट पर खेलता हूं। अक्सर लोग मुझसे कहते हैं कि आप सुपरस्टार क्यों नहीं बने। मैं बस यही कहता हूं कि मुझे एक्टिंग को धंधे की तरह नहीं करना है। इतने पुराने कलाकार हैं, खुद को टीवी के सीमित रोल तक क्यों समेट लिया है?
इसका जवाब मैं बस एक ही लाइन में दूंगा कि हम अभी मैदान-ए-जंग में हैं। मैंने फिलहाल जिंदगी की बॉल को डक किया है। आज भी लोग मेरे द्वारा निभाए गए ‘अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो’ के किरदार लोहा सिंह को याद करते हैं। सुदेश बेरी को कभी काम की कमी नहीं रही। मैंने तो सिर्फ डक किया है, आउट नहीं हुआ हूं। अगर महादेव ने चाहा तो सुदेश एक बार फिर से हीरो के रोल में नजर आ सकता है। अभी हाल ही मैं मैंने एक छोटी सी फिल्म की है। उसके शूट से एक वीडियो मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यकीन नहीं मानेंगे 4-5 दिन में ही तीन मिलियन व्यूज मिले और मिल रहे हैं। अब इससे ये तो साफ ही है कि मेरे फैंस हैं जो मुझे लीड रोल में हीरो के तौर पर देखना चाहते हैं। सनी देओल के साथ आपने काफी काम किया, अभी ‘बॉर्डर 2’ आ रही है, फिर से साथ आने पर चर्चा हुई?
सनी के साथ मेरी 4-5 फिल्में आई। हालांकि अभी उनसे फिर से साथ आने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। जैसे कि आप कह रहे हैं कि ‘बॉर्डर 2’ आ रही हैं। मुझे भी इस बारे में पता चला है पर उस पर किसी नए तरह के रोल या जेपी दत्ता के साथ ही नई फिल्म को लेकर कोई बात नहीं हुई है। वेब स्पेस से कोई ऑफर आता है। आगे क्या एक्सप्लोर करना चाहेंगे?
हां जरूर ऑफर तो हैं पर उनका खुलासा करना भी मुमकिन नहीं हैं क्योंकि कुछ भी पुख्ता रूप से नहीं है। बातें तो चल रही हैं। जल्द ही उन पर अनाउंसमेंट होगी। वेब के दौर में टीवी के कंटेंट में क्या बदलाव पाते हैं?
मैं हमेशा एक ही बात को रिपीट करता हूं कि कोई भी मेकर्स कुछ भी बनाए पर वह हेल्दी एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में आना चाहिए। जो इंसान अपने परिवार के साथ बैठकर देख सके। किसी को उस कंटेंट से शर्म न आए। हर स्क्रिप्ट एक प्योर एंटरटेनमेंट से भरी हो साथ ही एक बड़े मैसेज के साथ। बाकी अपने फैंस से एक ही बात कहना चाहूंगा कि वे मेरे लिए प्रार्थना करें कि मेरा जो कमबैक है, दूसरी इनिंग है वह कामयाब हो। करियर और जिंदगी में जो गैप आया है वह भर सके।