app 172087619766927ca58baa7 1000393783 XQbzjq

बसेड़ी| राजकीय पीजी महाविद्यालय बसेड़ी में आज एक पेड मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों ने एक-एक पेड़ लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमजद फातमी ने बताया कि मनुष्य व वनस्पति के समन्वय व संतुलन से ही प्रकृति का सौन्दर्य है। वृक्ष हमें न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी प्रदान करते है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण किसी एक व्यक्ति का दायित्व नही बल्कि समाज का सामूहिक दायित्व है। इस हेतु हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु यथासंभव प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर पवन कुमार प्रजापत, हरीनम सिंह, नवीन ठाकरे, श्रीनिवास वर्मा तथा समस्त विद्यार्थी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। भास्कर न्यूज | धौलपुर रा. प्रा. विद्यालय जयरा का पुरा कुशवाह में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान रईस फारुकी, अध्यापिका सुमन महाबर, अध्यापक अनिल कुमार द्वारा विद्यालय परिसर में शहतूत, गुलमोहर, किरंज, शीशम और गुलाब के पौधे लगाए। फारूकी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना बहुत जरूरी है। पर्यावरण को शुद्ध रखने और बचाने के लिए पौधारोपण करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है, क्योंकि पौधों के माध्यम से ही हम प्रकृति को हरा भरा रख सकते हैं। पौधों के द्वारा ही हम स्वच्छ वायु प्राप्त करते हैं। पौधे जब वृक्षों का रूप ले लेते हैं, तो उनसे हम फल और जड़ी बूटियां प्राप्त करते हैं। जड़ी बूटी गंभीर बीमारियों में बहुत लाभदायक सिद्ध होती है। फारूकी ने बताया कि वृक्षों के द्वारा ही हमें छाया प्राप्त होती है वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत योगदान है। विद्यार्थियों से एक-एक पौधे लगवा कर उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया।

By

Leave a Reply