a0a68f38 d404 4618 ada4 8b33bc4937db1720777440884 1720781334 OIi6HF

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को नेचर पार्क और नगर वन में पौधारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभांरभ किया। पौधारोपण करते हुए संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि प्रदेश में पौधारोपण गतिविधियां जोर शोर से चल रही हैं। खुशी है कि चूरू जिला भी इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भौतिकवादी समय में जंगल सिमटते जा रहे हैं। उनकी जगह सीमेंट-कंकरीट के जंगल लेते जा रहे हैं। ऐसे में भविष्य की राह बहुत कठिन है। आने वाले समय में अनेक भौगोलिक और परिस्थितिकी से संबंधित समस्याएं हमारे सामने आने वाली हैं। भीषण तापमान और प्राकृतिक त्रासदियों के रूप में हम इन चुनौतियों का आगाज देख चुके हैं। ऐसे में हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि विभागीय स्तर पर और व्यक्तिगत स्तर पर भी हम अधिक से अधिक पौधरोपण करें। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से कोई भी जगह एकदम जीवंत हो जाती है। उन्होंने नेचर पार्क और नगर वन की परिकल्पना और इन्हें विकसित किए जाने के प्रयासों की सराहना की। संभागीय आयुक्त ने नेचर पार्क का भ्रमण कर योगा पार्क, ओपन थिएटर और वॉच टावर सहित व्यवस्थाएं देखीं। जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले में चल रही पौधारोपण गतिविधियों की जानकारी दी। डीएफओ भवानी सिंह ने जिले में वन विभाग की नर्सरियों और उनमें अब तक वितरित हो चुके पौधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पौधे भेंट कर संभागीय आयुक्त सिंघवी, जिला कलेक्टर सत्यानी और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शर्मा का अभिनंदन किया। इस मौके पर एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, आरएफएस सौरभ श्योराण, एपीआरओ मनीष कुमार, वन विभाग के वनरक्षक गजेंद्र सिंह, रेंजर दीपचंद यादव, फोरेस्टर समुद्र सिंह, अरुण, संजू चौधरी और पूनम मौजूद रहे।

By

Leave a Reply