origatm thagi 116441476781651096491copy730x5481692 1720755432

सीकर के उद्योग नगर इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। सीकर में बेटे की कोचिंग फीस जमा करवाने आए युवक के साथ यह ठगी हुई। अब पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। अनूपगढ़ निवासी रमेश कुमार ने सीकर के उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनका बेटा सीकर में कोचिंग करता है। उन्हें अपने बेटे की फीस जमा करवानी थी तो वह सीकर में नवलगढ़ पुलिया के नीचे एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर गए। वह एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालकर रुपए निकाल रहे थे। इसी बीच वहां दो लोग आए। जिन्होंने रमेश कुमार को बातों में लगाकर उनसे उनका एटीएम कार्ड ले लिया और उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड देकर चले गए। उन दोनों लोगों ने रमेश कुमार के एटीएम कार्ड से 46 हजार रुपए निकाल लिए। यह घटना दोपहर को 3:09 पर हुई। और रमेश के पास 3:19 पर अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आया। इसके बाद रमेश ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply