एटीएम बदलकर खाते से एक लाख रूपए निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित एटीएम से पैसे निकालने गया था। वहां एक व्यक्ति ने मदद के बहाने एटीएम बदल लिया। मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में हरिशचंद्र पुत्र दूलाराम निवासी बिजारणिया की ढ़ाणी तन हुक्कमपूरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक गुढ़ागौड़जी में खाता खुला हुआ है। 9 जुलाई को पैसे निकालने के लिए मेरी पत्नी को एटीएम दिया था। उसने रिश्तेदार को पैसे लेने के लिए एटीएम भेजा। वहां एक अनजान व्यक्ति खड़ा था, जिसने मदद के बहाने एटीएम ले लिया और ब्लॉक एटीएम पकड़ा दिया। इसके बाद एटीएम से चार बार में 25 हजार, 5 हजार और 10-10 हजार रूपए निकाले लिए। इसके अलावा 59 हजार 999 रूपए पोस मशीन से भी ट्रांसर्फर कर लिए। यानी कुल 1 लाख 10 हजार रुपए खाते से निकल गए। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।