c8e814af 91f6 43ed 8f5a 3086097d12d91720872240961 1720873444 3FBZRo

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मैन गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द चुनाव कराने की मांग की है। एनएसयूआई छात्र नेता किशन नेखाड़ी चुनाव को छात्रों का अधिकार बताया। प्रदेश में कॉलेज व यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों के चुनाव नहीं करवाने की सरकार की मंशा के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने सरकारी कालेज के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए चुनाव करवाने की मांग की। छात्र नेता किशन नेखाड़ी ने कहा कि राज्य सरकार ने तानाशाही करते हुये इस शैक्षणिक सत्र के लिये छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। यह प्रदेशभर के लाखों विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। छात्रसंघ चुनाव छात्रों का अधिकार है। सरकार चाहती है कि कालेज में लोकतांत्रिक रूप से छात्र संगठन मजबूत नहीं हो। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव आकाश चौधरी, छात्र नेता बंटी गुर्जर, लोकेश उमरवाल, उदय सिंह, राकेश चांदना, रौनक कुमावत, जय भाटी, निपेन्द्र जांगिड़, अजय चौधरी, आलोक जावटी, राघव गुड्डा, लकी, राजू गुर्जर, गोविंद मीणा, भोजराज गुर्जर,सुनील खटाना शिवराज, जुगराज गणेशपुरा, विजेंद्र मौजूद रहे। चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं तो आन्दोलन तय
प्रदर्शन के बाद छात्र प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय प्रिंसिपल को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राजस्थान सरकार की ओर से तत्काल इस सत्र का छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम घोषित कर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार का सम्मान करने की मांग की है। छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ तो विवश होकर छात्रों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

By

Leave a Reply

You missed