जोधपुर | लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल के प्री-प्राइमरी सेगमेंट के विद्यार्थियों की नृत्य प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि शाला प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ थे। अक्षिता वर्मा एवं परिधि बूब निर्णायक थे। सुनीता शिवनानी एवं सपना लोढ़ा भी उपस्थित रहीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। प्रथम चहक, द्वितीय कर्नव, तृतीय हेतल रही।