गनोड़ा| एलबीएस महाविद्यालय गनोड़ा में कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हुए समस्त विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक मिलन पाठक और अध्यक्षता प्राचार्य प्रकाश रावल के सानिध्य में हुआ। मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन, पूजा अर्चना के बाद निदेशक ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की छात्राओं को सम्मानित करते हुए समस्त विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में 668 विद्यार्थियों ने प्रतिभागी बनकर अपने जीवन को उत्कृष्ट की ओर अग्रसर किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य प्रकाश रावल ने व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती वह हर स्थान पर अपना पद प्राप्त करती ही है। कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन निखिल रावल, चिंतन त्रिवेदी, सुनील नाई, अमन मेहता ने किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ विकेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र, प्रतीक सोनी, धीरेंद्र गिरी, विपिन गामोट, राकेश जोशी, महेंद्र त्रिवेदी, निमेश जानी, राकेश प्रजापत, प्रवेश व्यास, कीर्तिश व्यास, राकेश खराड़ी ,सतीश पाटीदार, महेंद्र सुथार , कालूराम बुनकर आदि मौजूद रहे।