भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को पीएचईडी के एलडीसी को ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी हिमांशु मुदगल खातीपुरा रोड झोटवाड़ा का रहने वाला है। आरोपी ठेकेदार की बिलों की फायल पास करने की एवज में रिश्वत ले रहा था। एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित ठेकेदार ने 26 जून को एसीबी में शिकायत दी कि वह पीएचईडी द्वारा दिए जाने वाले कनेक्शन का काम करते है। कुछ दिनों में किए गए 200 कनेक्शन की फाइल को पास करने की एवज में सांगानेर पीएचईडी उपखंड-2 में कार्यरत एलडीसी हिमांशु 22 हजार मांगकर परेशान कर रहा है। एसीबी ने सत्यापन किया तो आरोपी ने 20 हजार रुपए में सौदा तय कर लिया। सत्यापन के बाद एडिशनल एसपी ललित शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार देर शाम को जगतपुरा स्थित ठेकेदार की दुकान से रंगे हाथ पकड़ लिया। एएसपी ने बताया कि हिमांशु ने ठेकेदार से बोला कि आप मेरे ऑफिस नहीं आना। शाम को छुट्टी के बाद खुद ही सांगानेर से जगतपुरा पहुंच गया। रिश्वत लेने के दौरान ही टीम ने दबोच लिया। सर्च के दौरान हिमांशु के घर रात 12 बजे तक 5.20 लाख रुपए, अहम दस्तावेज मिले हैं। शातिर बाबू हिमांशु रिश्वत की किसी को भनक ना लगे ऐसे में शाम को छुट्टी के बाद खुद ही 11 किमी दूर जगतपुरा पहुंच गया। यहां से रिश्वत लेकर उसे 25 किमी दूर घर जाना था।