Site icon Raj Daily News

एसीबी पहली बार मनाएगी स्थापना दिवस:15 जुलाई को होगा बिरला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, पूर्व एसीबी डीजी को किया जाएगा सम्मानित

whatsapp image 2024 07 13 at 115809 am 1720852200

राजस्थान एसीबी पहली बार अपना स्थापना दिवस 15 जुलाई को मनाने वाली है। इसे लेकर आज डीजी एसीबी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को बिड़ला सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूर्व डीजी एसीबी को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. मेहरड़ा ने बताया- इस समारोह के माध्यम से समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया की राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सरकारी अधिकारियों, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी एवं प्रतिष्ठित नागरिकों एवं एसीबी राजस्थान टीम के सदस्य मौजूद रहेंगे। प्रदेश भर की सभी एसीबी चौकियों में एसीबी स्थापना दिवस के कार्यक्रम 15 जुलाई से 19 जुलाई तक जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी चौकियों से एसीबी के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दिन एक सम्पर्क सभा का भी आयोजन किया जाएगा। जिस में चौकी इंचार्ज से लेकर अन्य पुलिसकर्मी काम में हो रही परेशानी को लेकर चर्चा करेंगे। डीजी एसीबी इन सभी से उनकी परेशानी और आवश्यकता जानेंगे।

Exit mobile version