Site icon Raj Daily News

ऑनलाइन भुगतान की सुविधा:अब जयपुर मंडल के हर स्टेशन की टिकट खिड़की पर ऑनलाइन होगा भुगतान, 224 क्यूआर डिवाइस मिली

orig 228 1 1721003711 aGGSde

जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़कियों से अब यात्रियों को पैसे लेने के लिए एटीएम मशीन पर नहीं भेजा जाएगा। हर खिड़की पर ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर डिवाइस की सुविधा मिलेगी। शनिवार को 224 डिवाइस जयपुर पहुंच गईं, जिन्हें मंडल के गांधीनगर, दुर्गापुरा, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई सहित सभी स्टेशनों के काउंटर्स पर लगाया जाएगा। क्रिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 1 अप्रैल से रेलवे में खाने से लेकर टिकट, पार्किंग तक सभी जगह ऑनलाइन भुगतान की सुविधा को शुरू कर दिया गया। देशभर में कुल 8500 से अधिक टिकट काउंटर्स पर क्यूआर कोड रिडीम डिवाइस (क्यूआरडी) लगाई जाएगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे में कुल 736 डिवाइस लगेंगी। अजमेर, बीकानेर और जोधपुर मंडल में ये डिवाइस अगस्त माह में पहुंच जाएंगी।

Exit mobile version