2017 02 01 1720765228 7Gr9YM

झुंझुनूं में जल्द ही चार और हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा। इनमें पचेरी कलां, पिलानी, चिड़ावा और धनूरी थाने के बदमाश शामिल है। इनमें से पुलिस ने धनूरी थाना के हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया के नाम का खुलासा किया है। डेनिस उर्फ बावरिया हाडर्कार बदमाश है। उसके खिलाफ जिले के अलग अलग थानो में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, मारपीट के 15 मामले दर्ज है। डेनिस फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा है। इसके अलावा पचेरी कलां, पिलानी और चिड़ावा थाने के तीन बदमाशों की अवैध संपत्तियां पर बुलडोजर चलाया जाएगा। लेकिन इनके नामों को लेकर पुलिस ने अभी खुलासा नही किया है। एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पहले चार बदमाशों की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई कर चुके है। चार और बदमाशों को चिन्हित किया है। धनूरी थाना के हिस्ट्रीशीटर डेनिस के खिलाफ हमारी तरफ से कानूनी कार्रवाई कर दी गई है। न्यायालय के आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पिलानी, चिड़ावा और पचेरी थाने के तीन सक्रिय बदमाशां को चिन्हित किया है। प्रशासन के साथ मिलकर इनकी संपत्ति की जानकारी जुटा रहे है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply